गंगा में डूब रहे कांवड़ियों को बचाया
हरिद्वार। कांगड़ा घाट पर स्नान के दौरान गंगा में डूब रहे चार कांवड़ियों को एसडीआरएफ टीम ने सकुशल बचा लिया। सोामवार सवेरे कांवड़ लेने आए हापुड़ रोड़ रूसीपुर मेरठ निवासी चार कांवडिए राजकुमार पुत्र प्रेमकरन 16वर्ष,करण कुमार पुत्र सुरेन कुमार 16वर्ष,सचिन कुमार पुत्र राजू पासवान 18वर्ष व रूपेश कुमार पुत्र हेमकरण 23वर्ष कांगड़ा घाट पर गंगा स्नान कर रहे थे। चारों अचानक तेज बहाव में बहते हुए डूबने लगे। घाट पर मौजूद एसडीआरएफ टीम के सदस्यों ने गंगा में छलांग लगाकर तैरते हुए और डग्गी की सहायता से डूब रहे चारों कांवड़ियों को गंगा से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। एसडीआरएफ टीम में एसआई पंकज सिंह खरोला, हेडकांस्टेबल आशिक अली व कांस्टेबल प्रदीप रावत शामिल रहे।