राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको ने लगायें औषधीय पौधे

 हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी इंजीनियरिंग कैंपस ने उत्तराखंड लोकपर्व हरेला मनाया। संकायाध्यक्ष प्रो. विपुल शर्मा ने उत्तरखंड लोकपर्व की बधाई देते हुए सभी से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का आह्वाहन किया। उन्होंने कार्यक्रम की शुरुवात पौधे लगाकर की। एक भारत श्रेष्ठ भारत के समन्वयक डॉ.लोकेश जोशी ने बताया कि हरेला पर्व हमारी लोक संस्कृति,प्रकृति और पर्यावरण के साथ जुड़ाव का भी प्रतीक है। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई चार के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.मयंक पोखरियाल ने बताया। इस अवसर पर औषधीय फल बेडू(अंजीर) के 6पौधे समेत कुल 15पौधे लगाए। हरेला महोत्सव में वृक्षारोपण एवम वृक्ष संरक्षण किया जाएगा। इस अवसर पर मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रभारी डॉ.संजीव लाम्बा ने कहा कि हमारी प्रकृति को महत्व देने की हमारी परंपरा रही है। हमारी इन परंपराओं का वैज्ञानिक आधार भी है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रभारी डॉ गजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम में खेल प्रभारी डॉ.धर्मेंद्र बालियान,उद्यान प्रभारी धनपाल सिंह ,सोहन सिंह,सोनू कुमार,रोहित पाल,स्वयंसेवक धीरज आदि ने पौधे रोप। गुरुकुल कांगड़ी के कुलपति प्रो.अम्बुज शर्मा,कुलसचिव प्रो.सुनील कुमार ने संकाय को हरेला पर्व की बधाई दी।