हरिद्वार। प्रदेश के आवास एवं शहरी विकास मंत्री डा.प्रेमचंद अग्रवाल ने हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने विकास कार्यों के लिए प्राधिकरण की प्रशंसा की। साथ ही अवैध निर्माण पर ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। बैठक में एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने कैबिनेट मंत्री डा.प्रेमचंद अग्रवाल को बताया कि प्राधिकरण क्षेत्र के अंतर्गत स्टेडियम,लॉन टेनिस कोर्ट,फुटबॉल कोर्ट,कांवड़ पटरी, ड्रेनेज सिस्टम,पार्क,पुलिस चौकी हर की पैड़ी,चंडी घाट सौंदर्यकरण,डामकोठी में लाइट्स व फसाड़ कार्य,एसआईटीसी के अंतर्गत 200डेकोरेटिव पोल,वृद्धा आश्रम सहित 23बड़े कार्य किये जा रहे है। डा.प्रेमचंद अग्रवाल ने अपेक्षित रेवेन्यू सरकार को दिलाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण अपनी छवि निखारने की दिशा में कार्य करें। कहा कि 15दिन के भीतर आवासीय जबकि 30दिन के भीतर व्यावसायिक नक्शों को कराना सुनिश्चित करे। उन्होंने एचआरडीए की सीमा में आने वाले 125गांवों की जनता के साथ समन्वय बनाकर जागरूकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता को प्राधिकरण द्वारा नियोजित विकास की जानकारी दें। जिससे प्राधिकरण की सीमा में शामिल नए क्षेत्र में अच्छा संदेश पहुंचे। डा.अग्रवाल ने यह भी कहा कि निर्माण कार्य समय पर गुणवत्ता के साथ किए जाएं।