बाइक की टक्कर लगने से घायल हुए सीओ ज्वालापुर
हरिद्वार। सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर बाइक की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना बीती देर रात की है। सीओ शांतनु पाराशर बहादराबाद में बोंगला बाईपास के पास पुलिस टीम के साथ यातायात व्यवस्था संभालने में जुटे हुए थे। इसी दौरान रूड़की और से आयी तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर वह सड़क पर गिर गए। गंभीर रूप से घायल सीओ को तत्काल सिटी अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें देहरादून रैफर कर दिया गया। जहां मैक्स अस्पताल में उनका उपचार किया जा रहा है। सीओ शांतुन पाराशर के पैर में फ्रैक्चर हुआ है। सर्वाइकल में एल-1 और एल-2 में भी दर्द बताया जा रहा है। मैक्स अस्पताल में उनका एमआरआई भी कराया गया है। जिसकी रिपोर्ट के अनुसार उनकी स्थिति नॉर्मल है। पुलिस ने सीओ को टक्कर मारने वाले अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।