सांसे हो गईं है कम,अब तो पेड़ लगाएं हम- ग्रीनमैन बघेल

जीवन के लिए जरूरी तत्वों के मुख्य घटक जल और वायु पर मंढरा रहा है संकट 


 हरिद्वार। हरेला सप्ताह के अंतर्गत अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने नगर के प्रमुख मार्गों से विशाल हरित रैली निकालकर भारतीय वृक्ष न्यास द्वारा संचालित‘‘वृक्ष दिवस अभियान ‘‘का जन जागरण किया। रैली को हरितऋषि विजयपाल बघेल (ग्रीन मैन ऑफ इंडिया) तथा सी.ओ ट्रैफिक हरिद्वार सुश्री नताशा सिंह,स्कूल के संयुक्त निदेशक सिद्धार्थ अहलूवालिया एवं प्रधानाचार्य डॉ.एस.सरकार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। हरित रैली का आयोजन चंद्राचार्य चौक से शंकर आश्रम होते हुए प्राचीन अवधूतमंडल आश्रम तक किया गया ,जिसमें बच्चों ने वृक्ष लगाने के महत्व को दर्शाते हुए फ्लैश कार्ड द्वारा तथा ‘सांसे हो रही है कम,आओ पेड़ लगाएं हम‘एवं‘पेड़ लगाओ,धरती बचाओ‘जैसे अनेक नारे लगाते हुए पूरे जोश के साथ भाग लिया। रैली के अंत में ग्रीनमैन ऑफ इंडिया ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित किया तथा 16जुलाई को सभी से दो-दो वृक्ष लगाने का आह्वान किया, एक पेड़ अपने नाम और एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाना है। हरेला पर्व के आयोजन की इस श्रृंखला में स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा स्कूल में पौधारोपण भी किया गया। हरेला पर्व प्रति वर्ष 16जुलाई को मनाया जाता है तथा यह त्यौहार हरियाली एवं अच्छी फसल का सूचक है। इस वर्ष से यह हरेला पर्व ‘वृक्ष दिवस‘ के रूप में भी मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वायुमंडल में प्राणवायु की मात्रा दिन प्रतिदिन घटती जा रही है और तापमान में निरंतर वृद्धि होने के कारण जलवायु परिवर्तन जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है।इसके लिए हमे अधिकाधिक पौधारोपण करना होगा,नहीं तो प्रकृति संरचना में मानवीय हस्तक्षेप से महाविनाश शीघ्र ही अवश्य संभावी है। जीने के लिए जरूरी तत्व जल और वायु पर भारी संकट आने वाला है,गंभीर होती विश्वव्यापी समस्या का समाधान केवल पेड़ में ही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात नताशा सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हरेला हमारा लोकपर्व जो प्रक्रतिपर्व के रूप में मनाया जाता है। संयुक्त निदेशक सिद्धार्थ अहलूवालिया एवं प्रधानाचार्य डॉ.एस सरकार ने विद्यार्थियों के इस प्रयास को सराहा तथा हर विद्यार्थी से हरेला पर्व के उपलक्ष्य में 16 जुलाई को दो-दो वृक्ष लगाने का आह्वान किया। भारतीय वृक्ष न्यास के संरक्षक जगदीश लाल पाहवा ने बच्चों से आवाहान किया कि 16जुलाई को वृक्ष दिवस के रूप में मनाने का संकल्प करें। हरेला लोकपर्व आयोजन समिति के जिला संयोजक प्रमोद शर्मा ने बताया कि हरिद्वार के सभी विद्यालयों में जन जागरूकता के नियमित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। न्यास के जिला प्रभारी विनोद मित्तल,विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सेवा प्रमुख अनिल भारतीय,विद्यालय के शिक्षक शिक्षकाएं तथा लगभग तीन सौ विद्यार्थियों ने भाग लिया। गगनभेदी नारों के साथ हरिद्वार का मध्य क्षेत्र गुंजायमान हुआ और हरेला का संदेश संचारित किया।