हरिद्वार। पुलिस ने समय रहते मोर्चा सम्भाला, कांवड़ियों को समझा-बुझाकर गंतव्य के लिए किया रवाना, साथ ही माहौल खराब करने वालों के विरुद्ध प्रभावी धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। पुलिस के अनुसार गत दिवस सोमवार को गुरुकुल कांगडी विश्वविधालय के आगे सर्विस लेन पर जिन लोगों द्वारा एनएचएआई की जमीन पर अतिक्रमण कर लगाई गई दुकाने लगाई गई थी। कावड मेले के दृष्टिगत एनएचएआई,नगर निगम व पुलिस प्रशासन ने हटवायी थी। उक्त दुकान वालों के द्वारा सिंहद्वार फ्लाईओवर के ठलान के पास हाईवे पर जाम लगा दिया। इस सूचना पर थाना कनखल से पुलिस बल मौके पर पंहुचा तो हाईवे जाम लगा हुआ था काफी भीड भाड थी व कावडिये भी मौजूद थे। भीड मे मौजूद महिलाएं जोर जोर से पुलिस प्रशासन को अपशब्द कहते हुए कावडियों को भडका रही थी कि इन पुलिसवालों ने हमारी दुकाने हटा दी है। हमने ये दुकाने भोलों की सेवा के लिए लगायी थी इन बातों से मौके पर कावडिया भी तैस मे आ गये काफी समझा बुझाकर कावडियों को उनके गंतव्य को रवाना किया गया। 20-25 अज्ञात महिलाएं व 10-15 पुरुष के द्वारा उनकी दुकान हटाई जाने का का विरोध करते हुये पुलिस के साथ अभद्रता की गयी व हाईवे पर जाम लगाये रखा जिससे यातायात प्रभावित हुआ आने जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पडा पुलिस द्वारा काफी प्रयास करते हुए यातायात को सुचारू रूप से चलाया गया व हाईवे जाम करने के सम्बन्ध मे 20-25 महिलाओं व 10-15 पुरुषों के विरुद्व कार्यवाही करते हुए थाना कनखल पर धारा 285.126(2) पंजीकृत किया गया। अभियुक्त गणो को फोटोग्राफी विडियोग्राफी के आधार पर चिन्हित करते हुए अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।