हरिद्वार। श्रावण के पहले सोमवार को तीर्थ नगरी के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ीं। श्रावण के पहले सोमवार को श्रद्वालुओं ने हर हर महादेव के जयकारों के बीच जलाभिषेक कर अपने सुख-समृद्वि की कामना की। श्रावण के पहले दिन ही सुबह से ही हो रही झमाझम बारिश के बीच विभिन्न शिवालियों में श्रद्धालुओं के जयकारे गूजते रहे। श्रद्धालुओं ने पहले सोमवार पर जलाभिषेक कर सुख समृद्धि की कामना की। विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं ने शिवालियों में पहुंचकर गंगाजल दूध आदि से जलाभिषेक कर भगवान शिव की पूजा अर्चना की। इस दौरान सुरक्षा के भी खास व्यवस्था किए गए थे। ऐतिहासिक कनखल के दक्ष प्रजापति महादेव मंदिर, बिल्वकेेश्वर महादेव मंदिर, गौरी शंकर महादेव मंदिर,प्राचीन गौरी शंकर द्ररिद भंजन महादेव मन्दिर सहित विभिन्न शिवालियों में श्रद्धालुओं की भीड़ तड़के से ही लगी रही शिवालियों में जलाभिषेक करने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा।
पहले सोमवार पर शिवालयों में उमड़ी श्रद्वालुओं की भीड़