़दूसरे सोमवार को उमड़ी शिवालयों में श्रद्वालुओं की भीड़

 हरिद्वार। श्रावण के दूसरे सोमवार को धर्मनगरी के विभिन्न शिवालयों में श्रद्वालुओं की भीड़ लगी रही। आज सावन का दूसरा सोमवार है। इस मौके पर शिवालयों में श्रद्धालुओं की जलाभिषेक के लिए भीड़ लगी हुई है। सर्वाधिक भीड़ भाड़ कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर में देखी जा रही है। यहां कांवड़िए भी जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं। पुराणों के अनुसार अपने ससुर राजा दक्ष प्रजापति को दिये वचन के अनुसार सावन माह में भोलेनाथ हरिद्वार के कनखल में अपनी ससुराल में रहकर सृष्टि का संचालन करते हैं। इस मौके पर हरिद्वार के दक्ष मंदिर सहित नीलेश्वर,बिलकेश्वर,जटिलेश्वर,गुप्तेश्वर आदि मंदिरों में भी भक्तों की काफी भीड़ रहती है। सावन मास की शिवरात्रि महत्वपूर्ण मानी जाती है। कांवड़िए इसी तिथि को जलाभिषेक करते हैं। सावन शिवरात्रि तिथि इसबार 2अगस्त को अपराह्न आरंभ होगी। हालांकि सावन माह का समापन 19 अगस्त सोमवार को होगा।