गांजा तस्करी में महिला समेत तीन दबोचे


 हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस व एएनटीएफ टीम ने एक महिला समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। कांवड़ मेले के सकुशल संपन्न कराने में जुटी पुलिस नशा तस्करी के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई कर रही है। मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस व एएनटीएफ टीम ने वेदिका हर्बल कंपनी के सामने टीन के खोखे के पास से एक महिला व दो पुरूषों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कांवड़ मेले में सप्लाई के लिए लाया गया 20 किलो गांजा बरामद किया। गिरफ्तार आरोपियों में महिला के अलावा राकेश उर्फ कालू पुत्र अजय निवासी राजीव नगर कॉलोनी निकट आर्यनगर चौक ज्वालापुर व मोहम्मद शाहिद उर्फ काली पुत्र शादी हुसैन निवासी इंदिरा बस्ती लाल मंदिर ज्वालापुर शामिल हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस टीम में एसआई मनीषा नेगी, कांस्टेबल प्रमोद गोस्वामी व तनवीर अली, एएनटीएफ निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट व एसआई रंजीत तोमर शामिल रहे।