बस पुल से नीचे पलटी मचा हड़कम्प,पांच घायल,एक की हालत गंभीर

 


हरिद्वार। रोड़ी बेलवाला में दीनदयाल पार्किंग के पास स्थित पुल से यूपी रोडवेज की देहरादून से आ रही एक बस हर की पैड़ी के सामने पुल से नीचे गिर गई। रविवार को सायंकाल पुल से नीचे गिरी बस में पांच लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की बात सामने आ रही है। जिसमें से एक को हायर सैंटर भेजा गया है। रोड़ी बेलवाला चौकी प्रभारी यशवीर सिंह के अनुसार मौके पर तत्काल पुलिस ने पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। किसी बड़े नुकसान की अभी कोई सूचना नहीं है। बस कैसे नीचे गिरी इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। प्रारम्भिक जानकारी में बात सामने आई है उसके अनुसार ओवरटेक करने के प्रयास में दुर्घटना हुई। बस में महिलाएं और बच्चे भी थे जिन्हें बड़ी मुश्किल से एक साईड दबी बस से बाहर निकाला गया। बस के गिरते ही उसका डीजल टैंक भी फट गया और डीजल दुर्घटना स्थल के आसपास फैल गया लेकिन गनीमत रही कि इससे कोई दुर्घटना नहीं हुई।