श्री वैश्य बंधु समाज ने दी हाथरस हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि


 हरिद्वार। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के पदाधिकारियों एवं संस्था की महिला विंग की सदस्यों ने हाथरस हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की। गोविंदघाट पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्री वैश्य बंधु समाज के संरक्षक पराग गुप्ता एवं संस्थापक अशोक अग्रवाल ने कहा कि हाथरस में सत्संग के दौरान हुए हादसे में सैकड़ों लोगों की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। मां गंगा मृतकों की आत्म को शांति प्रदान करे और उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। उन्होंने उत्तर प्रदेश एवं केंद्र सरकार से सभी मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख रूपए तथा घायलों को पांच-पांच लाख रूपए का मुआवजा और उचित इलाज दिलाने की मांग भी की। विनीत अग्रवाल एवं महावीर मित्तल ने कहा कि भीड़ नियंत्रण में लापरवाही की वजह से हुई दुघर्टना की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। साथ ही इस तरह के आयोजन की अनुमति व्यापक जांच पड़ताल के बाद ही दी जाए। पिंकी अग्रवाल एवं शशी अग्रवाल ने कहा कि दुघर्टना में मरने वालों में सर्वाधिक महिलाएं शामिल हैं,जोकि बेहद दुखद है। मां गंगा सभी मृतकों की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। श्रद्धांजलि देने वालों में अशोक अग्रवाल,पराग गुप्ता,विनीत अग्रवाल,महावीर मित्तल,विवेक अग्रवाल,मुदित तायल,राकेश बंसल,सुनील अग्रवाल,पिंकी अग्रवाल,शशी अग्रवाल,अनीता गुप्ता,रितु तायल,दीपा अग्रवाल,सीमा अग्रवाल,सपना गर्ग,अंजना गुप्ता आदि शामिल रहे।