यूकेडी कार्यकर्ताओ ने मनाया उदय दिवस

 


हरिद्वार। उत्तराखंड क्रांति दल कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय पर दल का उदय दिवस मनाया और स्वर्गीय श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उक्रांद सर्वोच्च सलाहकार समिति के सदस्य रविंद्र वशिष्ठ व सरिता पुरोहित ने कहा कि यूकेडी ही राज्य के लोगों की भावनाओं को व्यक्त करने वाला दल है। कार्यकर्ताओं ने उक्रांद को आंदोलनकारी शक्ति के साथ राजनीतिक दल के रूप में पुनः स्थापित करने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि आगामी का निकाय चुनाव में उत्तराखंड बचाने के लिए बढ़चढ़ कर भागीदारी की रूपरेखा तैयार की जा रही है। इस अवसर पर केंद्रीय उपाध्यक्ष चौधरी बृजबीर सिंह, कार्यकारी जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार उपाध्याय व जसवंत सिंह बिष्ट, जिला महामंत्री व जिला कार्यालय प्रभारी तरुण जोशी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।