चोरी के सामान समेत महिला गिरफ्तार

 


हरिद्वार। घर से नकदी व जेवरात चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए लक्सर कोतवाली पुलिस ने नामजद महिला आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किया गया सामान बरामद किया है। बुधवार को निरंजनपुर निवासी अनुज कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर महिला को नामजद करते हुए घर से नकदी व ज्वैलरी चोरी करने के सबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस नामजद महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिला के कब्जे से 2अंगूठी,एक चेन,एक जोड़ी पायल,एक जोड़ी बच्चों के कड़े,दो सिक्के, एक जोड़ी बिछुए बरामद कर लिए। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक रंजीत नौटियाल, कांस्टेबल ध्वजवीर सिंह व दिगम्बर राय शामिल रहे।