देहरादून। सिंहनीवाला स्थित शिवालिक कॉलेज के परिसर में पर्यावरण को समर्पित लोकपर्व हरेला पर फलदार एंव छायादार वृक्षों का रोपण किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के वाईस चेयरमैन अजय कुमार ने सभी शिवालिक परिसर वालों को एंव छात्र-छात्राओं को हरेला पर्व की शुभकानाऐं दी। तथा वृक्षों का पर्यावरण एंव मानव जीवन में उपयोगिता पर जोर दिया। उन्होंने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि तापमान में प्रतिवर्ष वृद्धि हो रही है, जिससे हमारे पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड रहा है। अतः’एक पेड़ मॉ के नाम’’पर जरूर लगायें तथा उसकी देखभाल की भी जिम्मेदारी लें। इस अवसर पर कॉलेज के निदेशक प्रो.(डॉ0) प्रहलाद सिंह,अधिष्ठाता कृर्षि प्रो.(डॉ.) रमेश चन्द्र,विभागाध्यक्ष डॉ.शम्भू प्रसाद,डॉ.सुशील कुमार ,डॉ.विजय कुमार,संजय गहतोडी,मनीष भटट्,एनसीसी ऑफिसर अनिरूद्ध कुलकर्णी,कृर्षि विभाग के छात्र-छात्राओं,विभिन्न विभागों के शिक्षकगण एंव कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
’एक पेड़ मॉ के नाम’’ शिवालिक कॉलेज परिसर में हरेला पर्व पर वृक्षारोपण का आयोजन
देहरादून। सिंहनीवाला स्थित शिवालिक कॉलेज के परिसर में पर्यावरण को समर्पित लोकपर्व हरेला पर फलदार एंव छायादार वृक्षों का रोपण किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के वाईस चेयरमैन अजय कुमार ने सभी शिवालिक परिसर वालों को एंव छात्र-छात्राओं को हरेला पर्व की शुभकानाऐं दी। तथा वृक्षों का पर्यावरण एंव मानव जीवन में उपयोगिता पर जोर दिया। उन्होंने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि तापमान में प्रतिवर्ष वृद्धि हो रही है, जिससे हमारे पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड रहा है। अतः’एक पेड़ मॉ के नाम’’पर जरूर लगायें तथा उसकी देखभाल की भी जिम्मेदारी लें। इस अवसर पर कॉलेज के निदेशक प्रो.(डॉ0) प्रहलाद सिंह,अधिष्ठाता कृर्षि प्रो.(डॉ.) रमेश चन्द्र,विभागाध्यक्ष डॉ.शम्भू प्रसाद,डॉ.सुशील कुमार ,डॉ.विजय कुमार,संजय गहतोडी,मनीष भटट्,एनसीसी ऑफिसर अनिरूद्ध कुलकर्णी,कृर्षि विभाग के छात्र-छात्राओं,विभिन्न विभागों के शिक्षकगण एंव कर्मचारीगण उपस्थित रहे।