प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रतिमा को कॉवड़ के रूप मंे लेकर चला
हरिद्वार। हर बार की तरह इस बार भी कांवड़ मेले में तरह तरह की सजावटी कांवड़ देखने को मिल रही है। किसी ने भोलेनाथ को कांधे पर उठा रखा है,तो कोई माता-पिता को ही कांवड़ में बैठाकर जल ले जा रहा है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश से आया कांवड़ियों का एक दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिमा को ही ले आया और हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान कराकर प्रतिमा को कांवड़ के रूप में लेकर रवाना हुए। कांवड़िए रूपेंद्र तोमर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मूर्ति बनाने में उसे 2 महीने का वक्त लगा है। कांवड़िए के साथ उसके दल में आठ लोग शामिल हैं जो प्रधानमंत्री मोदी के साथ भगवान शिव की मूर्ति को भी कंधे पर बैठाकर, हर हर महादेव,बम भोले के जयकारों के साथ हरिद्वार से रवाना हुए।