हरिद्वार। माता वैष्णो देवी बाल विद्या मंदिर स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने स्कूल परिसर में पौधारोपण कर कारगिल के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। प्रधानाध्यापिका अर्चना गुलाटी ने स्कूली बच्चों को अमर शहीदों के बलिदान से अवगत कराते हुए कहा कि यह पौधारोपण कारगिल युद्ध में शहीद हुए अमर बलिदानियों को समर्पित है। वीर सैनिकों ने देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उन्होंने कहा कि शहीदों के बलिदानों से हमें सीख लेनी चाहिए। कारगिल की जीत हमारे सैनिकों के अदम्य साहस की जीत है। अदम्य साहस के बल पर हमारे सैनिकों ने विपरित परिस्थितियों में कारगिल युद्ध में विजय प्राप्त की। अर्चना गुलाटी ने कहा कि अमर शहीद बलिदानियों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। देश वीर शहीद सैनिकों का सदैव ऋणी रहेगा। युवा पीढ़ी को भी देश के प्रति अपने कर्तव्य को समझना चाहिए। देशभक्ति का जज्बा सभी में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण संवर्धन करने में सभी की सहभागिता हो। पर्यावरण दूषित ना हो इसके लिए सभी मिलकर अधिक से अधिक पौधे लगाएं।