मुरादाबाद को हरा कर राव क्रिकेट क्लब ने जीता डे नाइट क्रिकेेट टूर्नामेंट

 


हरिद्वार। सदभावना स्टेडियम सलेमपुर मे आयोजित डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में सलेमपुर के राव क्रिकेट क्लब ने मुरादाबाद को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। पिछले 2महीने से उत्तरप्रदेश व उत्तराखण्ड की 64टीमों के बीच खेले जा रहे डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मुरादाबाद और राव क्रिकेट क्लब सलेमपुर के बीच खेला गया। जिसमें सलेमपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 30ओवर मंे 10विकेट गंवाकर 106रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मुरादाबाद की टीम 102रन पर आउट हो गयी और राव क्रिकेट क्लब ने 4रन से मैच जीत लिया। मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने राव क्रिकेट क्लब के कैप्टन सावेज कुरैशी को 81 हजार रूपए और ट्रॉफी और रनरअप टीम के कप्तान मुस्तकीम अली को 41 हजार रूपए ओर ट्राफी प्रदान की। मैन आफ द मैच पंकज कुमार को भी स्पेशल ट्रॉफी से नवाजा गया। राव आफाक अली ने राव क्रिकेट क्लब के राव जुगनू, शाकिर राणा,राव फरमान और वाजिद अली को डे नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल आयोजन पर मुबारकबाद देते हुए कहा कि खेल एक ऐसा माध्यम है जो जाति,धर्म,छुआछूत नही देखता। खेल सिर्फ प्रतिभाओं को सराहाता है। जिससे देश मे अमन चैन,शांति और भाईचारे का संदेश जाता है। उन्होंने कहा कि राव क्रिकेट क्लब की यह खूबी है कि इसमे सर्व समाज के खिलाड़ी है। जिनमे पिछड़े और दलित समाज के खिलाड़ी भी शामिल हैं। इस अवसर पर राव फैसल,राव मुन्ना,साजिद घोस्सी,राव काशिफ,अकरम अली,मुस्ताफा,नाजिम एडवोकेट,राव हामिद अली, राव बिलाल,राव डंपी,राव अब्दुल्ला आदि ने भी सहयोग करते हुए खिलाड़ियों को सम्मानित किया।राव आफाक अली और राव फरम अली, राव इन्नु ने सभी मेहमानों का स्वागत और सम्मान किया और कहा कि भविष्य मे इस प्रकार के आयोजन किए जाते रहेंगे। ताकि नफरतों की आग को सदभावना से बुझाया जा सके।