सुरक्षा और यातायात के साथ कांवड़ियों की सेवा भी कर रही पुलिस

 


हरिद्वार। कांवड़ मेला काल में पुलिस सुरक्षा और यातायात व्यवस्था संभालने के सााथ कांवड़ियों की सेवा में भी जुटी हुई है। संपन्न होने की और बढ़ रहे कांवड़ मेले के अंतिम चरण में पैदल कांवड़ियों के साथ डाक कांवड़ वाहनों की आमद भी तेजी से हो रही है। दो अगस्त दोपहर को जलाभिषेक का मुर्हत शुरू होने के पूर्व ही अधिकांश पैदल कांवड़िएं अपने गंतव्यों की और कूच कर जाएंगे। अंतिम चरण में डाक कांवड़ वाहनों की वापसी होगी। हजारों डाक कांवड़ वाहनों की सुरक्षित वापसी कराना पुलिस के लिए चुनौती पूर्ण है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के नेतृत्व में पुलिसकर्मी इसे चुनौतीपूर्ण टास्क को पूरा करने में जुटे हैं। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था संभालने के साथ पुलिस कांवड़ियों की सेवा मे भी तत्परता से जुटी हुई है। कांवड़ियों को उपचार उपल्बध कराने के साथ उन्हें फलाहार भी पुलिस की और से वितरित किया जा रहा है। पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने पुलिस टीम के साथ फेरूपुर चौकी पर जल लेकर लौट रहे शिव भक्तों को प्रसाद,फल और शर्बत वितरित किया और मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दी।