सामाजिक समरसता के संवाहक थे संत गुरु रविदास- संत निर्मलदास

 


हरिद्वार। भगवान रविदास आश्रम निर्मला छावनी में गुरु रविदास साधु संप्रदाय सोसाइटी के प्रधान संत निर्मलदास महाराज के तत्वावधान में स्वर्ण पालकी,अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त रसोई घर व वाटर कूलर की स्थापना संतों व गणमान्यजनों की उपस्थित में की गयी। इस अवसर पर संस्था के परमाध्यक्ष संत निर्मलदास ने कहा कि संत गुरुरविदास सामाजिक समरसता के संवाहक थे। उन्होंने समाज को एकता के सूत्र में पिरोकर राष्ट्र को मजबूत करने का काम किया। संत निर्मल दास ने कहा कि गुरु रविदास ने जीवन पर्यंत समाज में जाति वर्ग का भेद मिटाते हुए सामाजिक समरसता स्थापित करने का कार्य किया। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि प्रभु रविदास जन जन के आराध्य हैं। उन्होंने समाज में व्याप्त असमानताओं को समाप्त करने के लिए स्नेह,सद्भाव व समानता का संदेश दिया। भाजपा नेता अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि संत शिरोमणी रविदास ने समाज में व्याप्त कुप्रथाओं,आडम्बर व भेदभाव की प्रवृति को समाप्त करने के लिए कर्म की श्रेष्ठता पर बल दिया। उन्होंने संदेश दिया कि जाति व धर्म से मनुष्य को श्रेष्ठता प्राप्त नही होती। अपितु हमारे कर्म ही हमें श्रेष्ठता व संस्कारों की ओर अग्रसर करते हैं। इस अवसर पर आश्रम में संत गुरु रविदास की स्वर्ण पालकी, अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त रसोई,कमरे व वाटर कूलर की स्थापना की गई। कार्यक्रम मंे मुख्य रूप से संत परमजीत दास,संत श्रवण दास,संत बलवंत सिंह,संत जागीर सिंह,संत गुरमीत दास,संत बलकार सिंह, निवृत पार्षद विनीत जोली,लक्की सहित श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे।