बारिश के बाद एसएसपी यातायात का हाल जानने पहुचें,वापसी की संख्या सवा तीन करोड़ के पार
हरिद्वार। जलाभिषेक के दो दिन पहले तीर्थनगरी में डाक कांवड़ के लिए कांवड़ियों का आवागमन जारी है। सायंकाल हुई झमाझम बारिश में ट्रैफिक का हाल जानने स्वयं एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल हाईवे सहित विभिन्न् संवेदनशील क्षेत्रों में निकले। इस दौरान भोलों से की अपील निर्धारित मार्ग का ही करें उपयोग। कहा यात्रा मार्ग पर पुलिस हर जगह हर समय मुस्तैद। किसी भी आवश्यकता पर पुलिस का लें सहयोग। पुलिस के आंकड़ों के अनुसार आज 76 लाख ने उठाई कांवड़। 22 जुलाई से शुरू कांवड़ मेले में आजतक रवाना हो चुके हैं 3 करोड़ 27 लाख 40 हजार कांवड़िए।