फायर कर्मी ने बचाया करंट की चपेट में आयी महिला का जीवन
हरिद्वार। नीलधारा पार्किंग चंडीघाट में एक महिला करंट की चपेट में आ गयी। महिला के चिल्लाने पर मौके पर मौजूद फायर कर्मी ने सूझबूझ दिखाते हुए महिला को बिजली के तार से छुड़ाकर उसकी जान बचायी। नीलधारा पार्किंग चंडीघाट पर कांवड़ मेला ड्यूटी में तैनात फायर चालक रमेश सिंह बिष्ट ने तत्काल करंट की चपेट में आयी महिला के पास पहुंच कर सूझबूझ दिखाते हुए हाथ में रबर के ग्लव्ज पहनकर सूखी लकड़ी की मदद से बिजली के तार को हटाकर महिला को खींचकर अलग किया। इसके बाद महिला के पैरों की मालिश कर प्राथमिक उपचार देकर नजदीकी प्राथमिक कांवड़ मेला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे उपचार दिया। महिला चंडीगढ़ की रहने वाली है। महिला के परिजनों ने फायर यूनिट कर्मियों व चिकित्सकों का आभार जताया।