नाबालिक के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में डॉक्टर गिरफ्तार

 हरिद्वार। नाबालिक के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में थाना बहादराबाद पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को क्षेत्र की रहने वाली महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि वह अपनी 13वर्षीय पुत्री को बेगमपुर में मेडिकल स्टोर चलाने वाले डा.अब्दुल रहमान उर्फ अमन पुत्र बुन्दु हसन निवासी रहमतपुर कलियर के पास इलाज के लिए लेकर गयी थी। जहां इलाज करने के बहाने तथाकथित डाक्टर ने नाबालिका के साथ अश्लील हरकत एवं छेड़छाड़ की। पुलिस ने पोक्सो अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज कर आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया। मुकद्मे की विवेचना एसआई कल्पना शर्मा को सौंपी गयी है।