हरिद्वार। रविवार को कंट्रोल रूम को मिली सूचना के बाद कावड़ मेला पर तैनात फायर यूनिट मोतीचूर एवं फायर यूनिट बेक पेक सेट खड़खड़ी तत्काल घटनास्थल पर पहुंची घटना स्थल होटल गुडविन के सामने फ्लाईओवर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार संख्या यूके 04-4444 ऑडी कार में बोनट में आग लगी थी फायर यूनिट कर्मियों द्वारा पहुंचकर अग्निशमन उपकरणों को चलाकर चालक की सहायता से उक्त कार के बोनट में लगी आग को पूर्ण रूप से बुझाया एवं आग को फैलने से भी रोका कावड़ मेला में तैनात फायर यूनिटो की तत्काल एवं सतर्कता पूर्ण कार्रवाई से बहुत बड़ी क्षति एवं नुकसान होने से बचाया। वाहन में आग लगने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर काफी वाहनों की भीड़ जमा हो गई थी एवं जाम की स्थिति बन गई थी उक्त व्यवस्था हेतु ट्रैफिक पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंच गए थे वाद अग्निशमन कार्य उपरांत ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप चलाया गया है। घटना स्थल पर कावड़ मेला फायर यूनिट मोतीचूर से लीडिंग फायरमैन प्रदीप चंदोला चालक उदयवीर सिंह यादव फायरमैन राम शंकर अवस्थी,अतुल लिंगवाल,दिवाकर उनियाल फायरमैन मनीष नेगी शामिल रहे।
हाईवे पर चलती ऑडी कार पर लगी आग, फायर बिग्रेड की टीम ने गाड़ी कोजलने से बचाया