हरिद्वार। कांवड़ मेले की भीड़ में परिजनों से बिछड़ी बालिका को इंडियन रेडक्रास सचिव व कांवड़ मेला जोनल मजिस्ट्रेट नरेश चौधरी ने परिजनों से मिलवाया। कांवड़ मेले में अपर रोड़ जोनल मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी संभाल रहे डा.नरेश चौधरी को अपर रोड़ पर एक 12वर्षीय बालिका रोती हुई मिली। पूछताछ में बालिका ने अपना नाम राजकुमारी व पिता का नाम सोहनवीर ग्राम कैली जिला संभल यूपी बताया। लेकिन बालिका परिवार के किसी भी सदस्य का मोबाइल नंबर नहीं बता पायी। इस पर डा.नरेश चौधरी बच्ची के संबंध में खोया पाया केंद्र से सूचना प्रसारित करायी और बालिका को अपने वाहन पर बैठाकर उसके द्वारा बताए गए स्थानों पर परिजनों को खोजने का प्रयास किया। कई घंटों के प्रयास के बाद बालिका के परिजन खोया पाया केंद्र पहुंचे। खोया पाया केंद्र में सुपर जोनल पुलिस अफसर जेआर जोशी, खोया पाया केंद्र प्रभारी एसआई किरण डोबाल,कांस्टेबल ममता की मौजूदगी में बालिका को परिजनों को सौंप दिया। बच्ची के पिता सोहनवीर,चाचा जुगेन्द्र सिंह,चाचा अतराम,दादी साधनी,मां धर्मांती ने डा.नरेश चौधरी का आभार जताया। सुपर जोनल पुलिस अफसर जेआर जोशी ने अवगत कराया कि कांवड़ मेले के दौरान खोया पाया केंद्र पर अब तक 25महिला,28 पुरुष,31बच्चों सहित कुल 84लोगों के गुम होने की सूचनाएं दर्ज हुई। जिसमें से 10महिला, 9पुरुष, 22बच्चों सहित कुल 41लोगों को पुलिस द्वारा बरामद कर उनके परिजनों से मिलाया गया।
डा.नरेश चौधरी ने भीड़ में बिछड़ी बालिका को परिजनों से मिलाया
हरिद्वार। कांवड़ मेले की भीड़ में परिजनों से बिछड़ी बालिका को इंडियन रेडक्रास सचिव व कांवड़ मेला जोनल मजिस्ट्रेट नरेश चौधरी ने परिजनों से मिलवाया। कांवड़ मेले में अपर रोड़ जोनल मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी संभाल रहे डा.नरेश चौधरी को अपर रोड़ पर एक 12वर्षीय बालिका रोती हुई मिली। पूछताछ में बालिका ने अपना नाम राजकुमारी व पिता का नाम सोहनवीर ग्राम कैली जिला संभल यूपी बताया। लेकिन बालिका परिवार के किसी भी सदस्य का मोबाइल नंबर नहीं बता पायी। इस पर डा.नरेश चौधरी बच्ची के संबंध में खोया पाया केंद्र से सूचना प्रसारित करायी और बालिका को अपने वाहन पर बैठाकर उसके द्वारा बताए गए स्थानों पर परिजनों को खोजने का प्रयास किया। कई घंटों के प्रयास के बाद बालिका के परिजन खोया पाया केंद्र पहुंचे। खोया पाया केंद्र में सुपर जोनल पुलिस अफसर जेआर जोशी, खोया पाया केंद्र प्रभारी एसआई किरण डोबाल,कांस्टेबल ममता की मौजूदगी में बालिका को परिजनों को सौंप दिया। बच्ची के पिता सोहनवीर,चाचा जुगेन्द्र सिंह,चाचा अतराम,दादी साधनी,मां धर्मांती ने डा.नरेश चौधरी का आभार जताया। सुपर जोनल पुलिस अफसर जेआर जोशी ने अवगत कराया कि कांवड़ मेले के दौरान खोया पाया केंद्र पर अब तक 25महिला,28 पुरुष,31बच्चों सहित कुल 84लोगों के गुम होने की सूचनाएं दर्ज हुई। जिसमें से 10महिला, 9पुरुष, 22बच्चों सहित कुल 41लोगों को पुलिस द्वारा बरामद कर उनके परिजनों से मिलाया गया।