गंतव्य को जा रहे कांवड़ यात्रियों का बीच सड़क पर हंगामा

 हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत जल लेकर अपने गंतव्य को जा रहे कांवड़ यात्रियों ने बीच सड़क पर जमकर हंगामा किया। बाइक सवार युवक पर कांवड़ खंडित करने का आरोप लगाते हुए कांवड़ियों ने उसके साथ मारपीट की। घटना बजार चौकी के धनौरी बाईपास की है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक की बाईक पैदल जल लेकर जा रहे कांवड़िए से टकरा गई। जिसपर कांवड़ियों ने बाईक सवार की पिटाई कर दी और बहादराबाद से धनौरी जाने वाला मार्ग जाम कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची तीन थानों के पुलिस फोर्स ने बमुश्किल मामला शांत कराया। जिसके बाद मेरठ से आए कांवड़िये अपने गंतव्यों को रवाना हुए। ज्ञात रहे कि इस समय हाईवे की वापसी लेन पर पूरी तरह कांवड़ियों का कब्जा है। जिससे हरिद्वार से रुड़की जाने वाले आम वाहनों को कांवड़ियों की भीड़ में फंसना पड़ रहा है। जबकि दूसरी साईड प्रशासन ने केवल हरिद्वार आने वालों के ही लिए रखी हुई है। जिससे हरिद्वार रुड़की के बीच आवागमन करने वाले स्थानीय लोगों व रोड़वेज बसों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।