अलग-अलग बैंको के 14 एटीएम कार्ड बरामद
हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग बैंकों के 14एटीएम कार्ड व बिना नंबर की बाईक बरामद हुई है। आरोपी एटीएम चलाने में सहयोग करने के दौरान एटीएम कार्ड बदलकर खाते से रूपए निकाल लेते थे। 13जुलाई को आलोक कुमार मिश्रा पुत्र अशोक कुमार निवासी जडौरा पोस्ट बिलहरी थाना हैदराबाद जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश हाल निवासी ब्रह्मपुरी रावली महदूद सिडकुल ने थाना सिडकुल पुलिस को एक तहरीर देकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी से पीएनबी बैंक का एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 14500रुपए निकाल लिये जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ऑटो स्टैण्ड के पास इंद्रलोक कॉलोनी से विकास पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम चंद्रपुर थाना बड़ागांव जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 6500रूपए की नकदी व 14एटीएम कार्ड बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सिडकुल,ज्वालापुर,रानीपुर, पथरी थाना क्षेत्र में जहां एटीएम से रुपये निकालने वालो की भीड़ रहती है। उन एटीएम के पास रहकर रैकी कर एटीएम चलाने मे मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर दूसरे एटीएम से रुपए निकाल लेते हैं। आरोपी प्रदीप के खिलाफ जनपद सहारनपुर में चोरी व जालसाजी के 9 तथा विकास के खिलाफ हरिद्वार व सहारनपुर में जालसाजी, चोरी व आबकारी के दो मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम में एसआई इंद्र सिंह गड़िया,कांस्टेबल ललित बोहरा व प्रदीप शामिल रहे।