हरिद्वार। भेल सेक्टर-2 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज में हरेला पर्व के अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने पौधारोपण किया और सभी से पर्यावरण संरक्षण में योगदान करने की अपील की। इस दौरान अभिभावक बैठक का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक अजय शर्मा,प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल,अभिभावक मनीष सिंह एवं रेखा बहुगुणा ने देवी सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन अंजलि एवं हेमा जोशी ने किया। विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य प्रवीण कुमार ने कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों की डायरी अवश्य चेक करें। ताकि यह पता चलता रहे कि उन्हें किस विषय में कितना काम करवाया गया है। हेमा जोशी ने कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को समय पर विद्यालय भेजें और खाने का टिफिन अवश्य साथ मे दें। रेखा बहुगुणा ने कहा कि हमें बच्चो को ऐसा बनाना है वो स्वयं अपना कार्य करने में सक्षम बन सके। विद्यालय के प्रबंधक अजय शर्मा ने कहा कि हमारा विद्यालय प्रदेश में एक प्रतिष्ठित विद्यालय है। अतःअभिभावकों को भी चाहिए कि वह बच्चों के सर्वांगीण विकास में योगदान दें। उन्हें समय पर भोजन दें व अन्य सुविधाएं भी प्रदान करें। उन्होंने कहा कि हरेला पर्व हरियाली का प्रतीक है जो हमें निरंतर प्रकृति संरक्षण का संकेत देता है। आचार्य अमित शर्मा ने कहा कि सभी को मिलकर पर्यावरण को संरक्षित व सुरक्षित करना है। विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल ने कहा कि विद्यालय में माह के अंत में खेलकूद,विज्ञान,बौद्धिक,सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं को आयोजन किया जाएगा। बच्चों को प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। ताकि अध्ययन के साथ-साथ बच्चों रुचि अन्य विषयों में भी बढ़े। उन्होंने सभी को हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समस्त प्राणी जगत को जीवन के लिए वायु की आवश्यकता होती है,जो पेड़ पौधों से ही प्राप्त होती है। सभी अपने जन्मदिन या माता पिता के जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगाएं और उनका संरक्षण भी करें। इस अवसर पर विद्यालय का सम्पूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में मनाया हरेला पर्व