बैंक ऑफ बडौदा ने शिक्षण संस्थान को सौंपे मेज और कुर्सिया
हरिद्वार। सामाजिक दायित्व निवर्हन के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी स्थापना दिवस पर शिवकला स्कूल को आवश्यक कुर्सी एवं मेज का दान कर शिक्षा और अशिक्षा की समाप्ति को मिटाने का संकल्प दिखाया है। बैंक ऑफ बड़ौदा जिसकी स्थापना 1908 में हुई थी,ने शिव कला स्कूल जो कि 1988 से छात्रों को शिक्षा प्रदान कर रहा। बैंक की ओर से 30 सेट कुर्सी और मेज के अलावा अन्य जरूरी शिक्षण सामग्री शामिल है प्रदान की। इस मौके पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा के बीके सिंह ने कहा कि यह पहले हमारे सामाजिक जिम्मेदारी का पालन करने का हिस्सा है और हमें गर्व है कि हम इस तरह के शिवकला स्कूल के बच्चों की शिक्षा में मदद कर पा रहे हैं। अंबेडकर नगर ज्वालापुर में स्थित उक्त स्कूल में 4 दशकों से छात्रों की शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है स्कूल के समर्पित शिक्षा एवं कर्मचारी अपने छात्रों को शिक्षा और कौशल प्रदान करने के लिए नियंत्रण प्रयासरत रहते है। समारोह को संबोधित करते हुए चार्टर्ड अकाउंटेंट विपुल अग्रवाल ने बच्चों को संबोधन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होने इस तरह के सामाजिक पहल के लिए बैंक ऑफ बड़ोदा परिवार को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा शिव कला फाउंडेशन सोसाइटी जिस प्रकार 4 दशकों से समाज के उत्थान के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही है आगे भी अनेक वित्तीय संस्थाएं इनकी मदद को आगे आती रहेगी। कहा कि उनको उम्मीद ही नहीं विश्वास भी है बैंक ऑफ बड़ौदा हमेशा शिक्षा को बढ़ावा देने का कार्य करता रहेगा। उन्होने कहा कि शिव कला स्कूल के शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण साझेदारी का पुनर्विचार किया है यह उपकरण छात्रों के लिए संवेदनशील और उत्तेजनादायक शिक्षा माहौल सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे शिक्षा प्रगति के लिए आधार है शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बैंक ऑफ बड़ोदा मुक्ति स्कूल के समर्थन में निरंतर अपना समर्थन दिखाता रहेगा ताकि गरीबों के चक्र को शिक्षा के माध्यम से तोड़ सकें समारोह में बीके सिंह राकेश कुमार, संकेत सिंह, अनुज कुमार, पंडित सिद्धार्थ, सनी मोहित, राहुल, सुमित भार्गव, मधु नीतिका,कनिका, मंजू ,दीपमाला और अन्य शामिल थे इस दौरान इस समारोह में स्कूल के शिक्षा के साथियों और समुदाय के सदस्यों के बीच आदित्य आत्मिकता दिखाई दी। बैंक ऑफ बड़ोदा शिक्षा संस्थानों और अन्य पलों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध रहता है। जो सामाजिक परिवर्तन और सामुदायिक प्रशासक बनने में मदद करते हैं या बैंक के व्यापारिक नागरिकता और जिम्मेदारी के भाव को प्रदर्शित करता है।