आरएसएस ने पौधारोपण कर मनाया हरेला पर्व’

 


हरिद्वार। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरिद्वार नगर द्वारा उत्तराखंड का लोक पर्व हरेला बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। नगर की विभिन्न शाखाओं पर बृहद स्तर पर पौधरोपण किया गया। साथ ही पौधा संरक्षण का संकल्प लिया गया।पौधारोपण करते हुए आरएसएस के क्षेत्र प्रचार प्रमुख(पशिचमी उत्तर-प्रदेश व उत्तराखंड) पदम सिंह ने कहा की जितनी तेजी से ग्लोबन वार्मिंग हो रही है,पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। उसे देखते हुए प्रतिदिन प्रत्येक व्यक्ति को पौधरोपण करना चाहिए। उन्होने कहा कि जलवायु सन्तुलन बनाये रखने के लिए पौधरोपण अतिआवश्यक है,पौधारोपण के साथ ही उसके इनके संरक्षण का भी जिम्मा लेना चाहिए। उन्होने कहा की पौधे की देखभाल एक बच्चे की तरह करनी चाहिए जब तक वह किशोर अवस्था मे नही आ जाता तब तक पौधे का विशेष ध्यान रखना चाहिए। समय पर खाद पानी के साथ ही इसे प्राकृतिक व मानवीय आपदाओं से बचाव होगा। तभी आज का पौधा कल का बृक्ष बनकर लोगों को जीवन देगा। आरएसएस द्वारा ज्वालापुर के गुघाल मंदिर,मध्य हरिद्वार के दयानन्द शाखा सिंहद्वार,चाणक्य शाखा आर्य नगर,तरुण हिमालय टिवड़ी, ऋषिकुल,कनखल में महादेव शाखा एसडी स्कूल,सती कुंड,बैरागी कैम्प,दक्षद्वीप,मायापुर मंडल के सरस्वती विद्या मन्दिर,मायादेवी मंदिर प्रांगण,विल्वकेश्वर कालोनी,सप्तऋषि मंडल में भागीरथी बिंदु,सत्यम विहार,भारतमाता पुरम में बृहद रूप से पौधारोपण कर इनके संरक्षण का संकल्प लिया गया। इस दौरान जिला संचालक डॉ.यतींद्र नाग्यान,विभाग प्रचार प्रमुख अनिल गुप्ता,नगर प्रचारक त्रिवेंद्र,डॉ अनुराग,बलदेव ,देशराज शर्मा,मनोज पाल, अर्पित अग्रवाल,सुशील सैनी,विशाल आदि मुख्य रहे।