वीरों की जननी है उत्तराखंड की धरती-महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश
हरिद्वार। अवधूतमण्डल आश्रम में आयोजित श्रद्धांजलिसभा में जम्मू कश्मीर के कठुआ मे आतंकी हमले मे शहीद हुए उत्तराखण्ड के पांच जवानो को श्रद्धांजलि दी गयी। शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए महामण्डलेश्वर रूपेन्द्र प्रकाश महाराज ने कहा कि उत्तराखण्ड की धरती वीरों की जननी है। उत्तराखण्ड के लगभग हर घर से कम से कम एक जवान सेना में देश की सेवा कर रहा है। एक साथ पांच जवानों की शहादत ने राज्य की जनता को झकझोर दिया है। उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को कुछ समय के लिए सेना मे प्रशिक्षण जरूर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज भी देश मे जयचंदों की कमी नही है। गद्दार जयचंदों लिए और विदेशी ताकतो के लिए देश के प्रत्येक नागरिक को तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि मां भारती अपने सपूतो को कब तक ऐसे ही खोती रहेगी। अब समय आ गया है कि आतंक के जन्मदाता पड़ोसी का सफ़ाया कर दिया जाना चाहिए। अब किसी की मांग और कोख सूनी नही होनी चाहिए। महामण्डलेश्वर कपिल मुनि व महामण्डलेश्वर प्रबोधनन्द ने वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए पांच जवानों की शहादत से जहां उत्तराखंड के प्रत्येक व्यक्ति की आंखे नम हैं। वहीं सीना गर्व से ऊँचा भी है। मां गंगा शहीद सैनिकों को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और उनके परिजनों को इस दुख को सहन की करने की शक्ति प्रदान करे। पूरा देश शहीद सैनिकों के परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद देश के सामने एक बड़ी चुनौती है। सरकार को जनता को आतंकवाद से निपटने के लिए तैयार करना चाहिए। जिस प्रकार सेना ने पहले पाकिस्तान में घुसकर बदला लिया था। इसी प्रकार एक बार फिर से बदला लेकर दुनिया को अपनी ताक़त का अहसास करा देना चाहिये। उन्होंने कहा कि रोज़ अपने जवानों की शहादत से अच्छा है एक बार आर पार कर दिया जाए। श्रद्धांजलि सभा का संचालन करते हुए भाजपा नेता संजीव चौधरी ने कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि के साथ वीर भूमि भी है। जब भी देश पर मर मिटने की बात आती है तो उत्तराखण्ड का जवान सबसे आगे होता है। उत्तराखण्ड के जवान देश के युवाओ के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने कहा कि नमन है उन माताओ को जो ऐसे महान वीरो को जन्म देती हैं। उनके बच्चे मां भारती के लिए अपने प्राण तक देने मे जरा भी संकोच नही करते हैं। श्रद्धांजलि देने वालों में आत्मायोगी रामविशाल दास,भाजपा नेता सत्यनारायण शर्मा,प्रांत अध्यक्ष मेरठ बजरंग दल विकास त्यागी, जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय व्यापार मण्डल विनीत धीमान,समाजसेवी डा.विशाल गर्ग,हिन्दू महासभा के अध्यक्ष मोहित नवानी,श्रीअखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कोशिक,एडवोकेट राजकुमार ,जिला उपाध्यक्ष व्यापार मण्डल संगीता बंसल,जितेन्द्र सिंह,युवा नेता सचिन चाहल,अध्यक्ष तहसील रोड व्यापार मण्डल लखन सिंह,प्रमोद डोबाल ,बिजेन्द्र कपिल,समाजसेवी विश्वास सक्सेना,राम,सतेंद्र रावत,विशाल त्यागी,विशान्त त्यागी,सुभाष शर्मा,प्रदीप चौहान व जोगिंदर तनेज़ा आदि शामिल रहे।