उछाली आश्रम की और से शिवभक्तों की सुविधा के लिए भंडारे का आयोजन
प्रतिदिन हजारों शिवभक्तों को कराया जा रहा भोजन
हरिद्वार। श्रावण काँवड़ मेला शुरू होने के साथ ही शिवभक्त श्रद्धालुओं के लिए उछाली आश्रम की ओर से श्री गुरूनिवास आश्रम में सामुहिक भण्डारा निरंतर जारी हैं। सेवा ही पूजा करने का माध्यम मानते हुए उछाली आश्रम द्वारा 22जुलाई से ही प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु शिवभक्त कांवड़ियों को भोजन प्रसाद का वितरण किया जा रहा है। आश्रम के परमाधक्ष महंत विष्णु दास महाराज ने बताया कि प्रतिदिन सुबह दस बजे से दोपहर तक भंडारा जारी रहता है। अब तक हजारों श्रद्धालुओं को प्रसाद भोजन ग्रहण कराया जा चुका है। उछाली आश्रम परमाध्यक्ष महंत विष्णु दास महाराज ने कहा कि काँवड़ उठाने के लिए देश के विभिन्न राज्यों से हरिद्वार आने वाले कांवड़ियों की सुविधा के लिए आश्रम प्रबंधन की ओर से हर वर्ष श्रावण मास में सामूहिक प्रसाद स्वरूप भोजन कराया जाता है। पवित्र मास श्रावण भगवान शिव को समर्पित है। शिवलिंग का जलाभिषेक करने के लिए सैकड़ों मील चलकर काँवड़ लेने शिवभक्त यहां पहुँचते है। ऐसे में जितना संभव हो उन्हें सहयोग प्रदान करना चाहिए। उन्होंने कांवड़ियों से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की अपील भी की। साथ ही सभी शिवभक्तों से काँवड़ उठाने के लिए अधिकाधिक नियमों का पालन करने का आह्वान भी किया जा रहा है। सेवा कार्य में राघवेंद्र दास, पुनीत दास,तिलक,सुभाष सिंघवानी,रमेश खनेजा सहित कई अन्य योगदान कर रहे है।