हरिद्वार। हाथरस में सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में सैकड़ों लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शिवालय निकेतन धाम के अध्यक्ष स्वामी बिपनानंद महाराज एवं स्वामी नागेंद्र महाराज ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए मां गंगा से प्रार्थना की। स्वामी बिपनानंद महाराज ने कहा कि हाथरस में सत्संग में शामिल होने आए सैकड़ों श्रद्धालुओं की मौत होना बेहद दुखद है। पूरे देश और संत समाज में हादसे को लेकर दुख की लहर है। मां गंगा से मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए स्वामी बिपनानंद महाराज ने कहा कि मां गंगा सभी मृतकों की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और उनके परिवार को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। उन्होंने केद्र व उत्तर प्रदेश सरकार से सभी मृतकों के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा और घायलों को उपचार के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग भी की। स्वामी नागेंद्र महाराज ने कहा कि मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पूरे मामले की जांच करायी जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाए। उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के बड़े आयोजनों की अनुमति देने से पूर्व सभी तथ्यों की गहनता से जांच की जानी चाहिए। भविष्य में इस तरह का कोई हादसा ना हो। इसके लिए सरकारों को दिशा निर्देश जारी करने चाहिए और कड़े नियम बनाने चाहिए। श्रद्धांजलि देने वालों में महंत साधनानंद,स्वामी ऋषि रामकृष्ण,स्वामी रविदेव शास्त्री, महंत सुतिक्ष्ण मुनि,स्वामी हरिहरानंद,महंत निर्भय सिंह,महंत रघुवीर दास,स्वामी पारस मुनि, महंत बिहारी शरण,महंत जयराम दास,महंत प्रेमदास,स्वामी कृष्णानंद आदि संतों ने भी मृतकों को श्रद्धांजलि दी।
हाथरस हादसे को लेकर पूरे देश और संत समाज में दुख की लहर-स्वामी बिपनानंद