हरिद्वार। कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर महिलाओं से जेवरात ठगने के मामले में थाना सिडकुल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेवरात बरामद किए हैं। दो महिलाओं ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि आरोपी राशिद पुत्र वहीद निवासी ग्राम छोटी एकड़ खुर्द थाना पथरी ने उन्हें कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर इंडरव्यू के लिए सिडकुल बुलाया। जब वे इंटरव्यू के लिए आयी तो आरोपी ने कंपनी में जेवर पहन कर जाने पर प्रतिबंध की बात कहते हुए उनके कुंडल, बाली, अंगूठी आदि जेवर उतरवा कर अपने पास रख लिए और फरार हो गया। तहरीर के आधार पर मुकद्मा दर्ज करने के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने केविन केयर तिराहे के पास से आरोपी राशिद को महिलाओं से ठगे जेवरात समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई संदीप चौहान,अपर उपनिरीक्षक संजय चौहान, कांस्टेबल गजेंद्र व मनीष कुमार शामिल रहे।