कांवड़ मेले के दौरान तैनात रहेंगे साढे हजार पुलिसकर्मी ,बैठकों का दौर लगातार जारी

 


हरिद्वार। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने कहा कांवड़ मेले को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है। कॉवड़ मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए साढ़े पांच हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इस दौरान एटीएस,बम और डाग स्क्वायड भी मेला क्षेत्र में तैनात रहेगा। कांवड़ मेला क्षेत्र 30जोन,14 सुपर जोन और 131 सेक्टरों में डिवाइड रहेगा। सभी जोन की निगरानी करेंगे एएसपी स्तर के अधिकारी मेले की तैयारियां मुक्कमल हो गयी है। दूसरी ओर आगामी कांवड़ मेले की तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएसपी द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में एसपी ट्रैफिक पंकज गैरोला के नेतृत्व में पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के आला अधिकारियों के साथ रसियाबड़ गेस्ट हाउस में बॉर्डर मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान कांवड़ मेले में यातायात व्यवस्था को लेकर चर्चा करते हुए हेवी ट्रैफिक ,डायवर्सन प्लान,बॉर्डर चेकिंग का प्लान साझा करते हुए कांवड़ियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान देने पर चर्चा की गई। उक्त बैठक में क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक हरिद्वार सुश्री नताशा सिंह, क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक बिजनौर भरत कुमार,टीआईहरिद्वार सुशील रावत,हितेश कुमार,जगदीश पंत ,टीआई बिजनौर बलराम कुमार,थानाध्यक्ष मंडावली विकास कुमार,थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा,प्रभारी चौकी भागूवाला अनिल राणा,चौकी प्रभारी लालढांग रूकम नेगी,चौकी प्रभारी चंडीघाट अशोक रावत मौजूद रहे।