हरिद्वार। उत्तरांचल पंजाबी महासभा द्वारा सेवा अभियान रखते हुए हरकी पैड़ी मार्ग पर वाटर कूलर स्थापित किया। उत्तरांचल पंजाबी महासभा द्वारा स्थापित किया गया यह चौथा वाटर कूलर है। प्रीत कुमारी बत्रा द्वारा उनके पति स्वर्गीय टेक चंद्र बत्रा की स्मृति में उत्तरांचल पंजाबी महासभा को सेवार्थ भेेट किए गए वाटर कूलर का उद्घाटन मुख्य अतिथि अनुपम जग्गा व सुरेश गुलाटी ने रिबन काटकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तरांचल पंजाबी महासभा के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने की। इस दौरान महामंत्री प्रदीप कालरा एवं राम अरोड़ा ने कहा कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त हर की पौड़ी पर पहुंचते हैं। ऐसे में वाटर कूलर उनकी सेवा के लिए समर्पित किया गया है। जल्द ही कनखल एवं ज्वालापुर के मुख्य स्थानों पर भी वाटर कूलर स्थापित किए जाएंगे। राहगीरों एवं शिव भक्त कावड़ियों की सेवा में उत्तरांचल पंजाबी महासभा लगातार लगी हुई है। जिला संयोजक राजू ओबरॉय व संदीप कपूर ने कहा की सेवा के माध्यम से ही उत्तरांचल पंजाबी महासभा को प्रसिद्धि मिल रही है। स्थानीय लोगों द्वारा भी कूलर लगाए जाने की मांग लगातार की जा रही है। लोगों की मांग पर जगह चिन्हित कर कूलर लगाने का अभियान लगातार जारी है। शहर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव पराशर एवं हर की पैड़ी चौकी इंचार्ज संजीव चौहान ने महासभा के सदस्यों का आभार जताया। डीपीएस स्कूल के प्रिंसिपल अनुपम जग्गा ने कहा कि प्यासे को पानी उपलब्ध कराना सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने कहा कि मूलभूत सुविधाओं को प्रदान करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बनता है। लगाए गए वाटर कूलर के रखरखाव में सभी को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तरांचल पंजाबी महासभा लगातार पर्यावरण संरक्षण संवर्धन को लेकर अपने प्रयास कर रही है। सुरेश गुलाटी ने कहा कि मनुष्य का जीवन जल पर निर्भर है। जल संचय करना चाहिए। जल को व्यर्थ न जाने दें। उन्होंने कहा कि दिल्ली एवं भारत के कई हिस्सों में जल संकट बन रहा है। प्रीत कुमारी बत्रा ने कहा कि उनके पति स्वर्गीय टेक चंद्र बत्रा लोगों को पानी पिलाने का बहुत शौक था। वह इस कार्य को परमात्मा की सेवा समझकर करते थे। उनकी याद में हर की पौड़ी पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा के तत्वावधान में वाटर कूलर स्थापित किया गया है। अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने सभी का आभार प्रकट किया और सेवा कार्यो में प्रतिभाग करने की अपील की। सुनील अरोड़ा ने कहा कि चौथा कूलर हरकी पौड़ी मार्ग पर लगाया गया है। देश दुनिया से श्रद्धालु भक्त हर की पौड़ी पर पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही कांवड़ मेला प्रारंभ हो रहा है। वाटर कूलर के पानी से कांवड़ियों को भी मदद मिलेगी। इस दौरान प्रवीण कुमार,अनुपम जग्गा,सुरेश गुलाटी,राम अरोड़ा,प्रदीप कालरा, राजीव पराशर,राजू ओबरॉय,राजन सेठ,जतिन हांडा,महेंद्र अरोड़ा,राजकुमार अरोड़ा,गर्व बत्रा,मनोज खुराना,विजय,अनमोल अनेजा,ऋषभ मल्होत्रा,निखिल,अभिषेक,सुनील अरोड़ा,सुरेश भाटिया,अनमोल मल्होत्रा,संदीप कुमार,अभिषेक अरोड़ा,नरेश शर्मा,सौरभ मित्तल ,अंशुमन अग्रवाल, रचित कुमार मौजूद रहे।