यूकेडी ने राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित कर की दलित किशोरी के दोषियों को मृत्यु दंड दिलाए जाने की मांग


 हरिद्वार। उत्तराखंड क्रांतिदल के कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित कर बहादराबाद क्षेत्र के गांव की दलित समाज की किशोरी के साथ बलात्कार के बाद हत्या करने वाले आरोपियों को मृत्यु दंड व पीड़ित परिवार को 10 लाख मुआवजा देने व आरोपियों से भी 10 लाख रूपए का मुआवजा पीड़ित परिवार को दिलाए जाने की मांग की। यूकेडी के सर्वोच्च सलाहकार समिति के सदस्य रविन्द्र वशिष्ठ ने कहा कि दलित समाज की किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद अपराध पर पर्दा डालने की मंशा से हत्या करना जघन्य अपराध की श्रेणी में आता है। समिति की सदस्य सरिता पुरोहित ने कहा कि भाजपा सरकार में बेटीयां सुरक्षित नहीं है। अंकित भंडारी के दोषियों को दण्ड नहीं मिलने से अपराध करने वालों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। केंद्रीय उपाध्यक्ष चौधरी बृजवीर सिंह एंव महानगर अध्यक्ष गोकुल सिंह रावत ने कहा कि सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर तेजी से मुकद्मा चलाया जाए और सशक्त ढंग से पैरवी कर दोषियों को मृत्यु दंड दिलाया जाए। जिलाध्यक्ष बलसिंह सैनी ने कहा कि पीड़ित परिवार को सुरक्षा उपलब्ध करायी जाए। जिससे पीड़ित परिवार पर मामले को रफदफा करने के लिए दबाव ना डाला जा सके। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में रविन्द्र वशिष्ठ,सरिता पुरोहित,चौधरी बृजवीर सिंह,बलसिंह सैनी,जिला प्रदीप कुमार उपाध्याय,जसवंत सिंह बिष्ट,सुरेन्द्र सिंह रावत,तरूण जोशी,राजकुमार,गोकुल रावत, एड्वोकेट आशुतोष सोती,कुबेर नाथ सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।