तमंचा और कारतूस समेत दबोचा
हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किया है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में रात्रि चैकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों ने नेहरू कालोनी से लेबर चौक जाने वाले मोड़ के पास बिना नंबर की मोटर साईकिल पर सवार संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 12बोर का तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सागर उर्फ अर्जुन कुमार पुत्र प्रीतम सिंह निवासी मुंडीखेड़ी रामपुर मनिहारान जनपद सहारनपुर यूपी हाल निवासी गोवर्धनपुर खानपुर जनपद हरिद्वार बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकद्मा दर्ज करने के साथ बाइक को भी कब्जे में ले लिया। पुलिस टीम में एसआई संदीप चौहान,हेडकांस्टेबल सुनील सैनी व कांस्टेबल अनिल कंडारी शामिल रहे।