चरस समेत तस्कर दबोचा


 हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस व एएनटीएफ टीम ने चरस समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के लिए गठित पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दशहरा मैदान नहर पटरी के पास एक कार को रोककर तलाशी लेने पर चरस बरामद हुई। चरस बरामद होने पर पुलिस ने कार सवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम मोहम्मद आमिर पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी मोहल्ला कचहरी सराय जलालाबाद नजीबाबाद जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी वार्ड नं.6 पुरोला उत्तरकाशी बताया। आरोपी के कब्जे से 1.235 किलो ग्राम चरस,इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुई। पुलिस ने कार को भी कब्जे में ले लिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकद्मा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसआई आशीष नेगी, एसआई प्रदीप कुमार, कांस्टेबल महेंद्र तोमर, दिनेश कुमार व एएनटीएफ के एसआई रणजीत तोमर, हेडकांस्टेबल मुकेश कुमार व सुनील शामिल रहे।