हरिद्वार। श्रीगीता विज्ञान आश्रम ट्रस्ट के तत्वावधान में राजा गार्डन स्थित श्री हनुमान मंदिर में गुरु पूजा महोत्सव का शुभारंभ भव्य कलश एवं शोभायात्रा के साथ विश्व कल्याणार्थ किया। गया। श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ कथा व्यास महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती ने किया। कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत महापुराण की शोभायात्रा का शुभारंभ करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती ने कहा कि श्रीमद्भागवत भगवान की वाणी है, जिसकी शोभा यात्रा में सम्मिलित होने वाले श्रद्धालुओं के समस्त संतापों का शमन हो जाता है। भगवान ही सृष्टि के रचयिता एवं संचालनकर्ता हैं,जो कलियुग में श्रीमद्भागवत में ही वास करते हैं और जो भक्त भगवान की कथा का श्रद्धापूर्वक श्रवण कर लेता है उसका शेष जीवन सुधर जाता है। भगवान की कथा का महत्व बताते हुए दिव्य शतायु संत महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा कि भागवत कथा कलयुग का कल्पतरु है ,कलियुग का अंतिम चरण चल रहा है और युग परिवर्तनशील होता है,कलियुग जाएगा और सतयुग आएगा,विश्व की एक तिहाई जनसंख्या ही सतयुग में प्रवेश करेगी,जो धर्म और सत्य के मार्ग पर चलेंगे वहीं सतयुग का दर्शन कर पाएंगे। सृष्टि के संचालक भगवान वह दिव्य शक्ति हैं जो कण-कण में विराजमान हैं और उनकी नजर सभी पर है, लेकिन भगवान की कृपा प्राप्त करने के लिए उनके नाम का स्मरण और प्राणीमात्र की सेवा ही उनकी सबसे बड़ी पूजा होती है,यह समस्त ज्ञान संतों की संगति से प्राप्त होता है। इससे पूर्व हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। 15 से 19जुलाई तक विद्वान विप्रों द्वारा गायत्री महायज्ञ का आयोजन कर विश्व कल्याण की कामना की जाएगी तथा 21जुलाई को संकीर्तन एवं भजन पूजन के साथ गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जाएगा तथा भगवत प्रसाद ग्रहण कर भक्त अपना अंतःकरण पवित्र करेंगे।
भव्य कलश एवं शोभायात्रा के साथ गुरु पूजा महोत्सव का शुभारंभ