गंगा को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें शिवभक्त-कमल खड़का

 हरिद्वार। गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष समाजसेवी कमल खड़का ने सावन कांवड़ मेले में जल भरने आने वाले श्रद्धालु भक्तों से नियमों का पालन करने और गंगा स्वच्छता के प्रति सजग रहने की अपील की। कमल खड़का ने कहा कि कांवड़ मेला विश्व की सबसे बड़ी पैदल यात्रा के रूप में जाना जाता है। देश के विभिन्न राज्यों से करोड़ों शिवभक्त हरिद्वार से कांवड़ों में गंगाजल ले जाकर शिवालयों में भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करते हैं। उन्होंने गंगाजल लेने आने वाले कांवड़ियों से अपील करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान सभी नियमों का पालन करें। गंगा को स्वच्छ,निर्मल व अविरल बनाए रखने के अभियान में सहयोग करते हुए गंगा घाटों पर पुराने कपड़े ना छोड़ें,पॉलीथीन का उपयोग ना करें। किसी भी प्रकार के मैले कुचेले पदार्थ गंगा में ना डालें। कमल खड़का ने प्रशासन से भी कांवड़ियों को भी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि लंबी दूरी पैदल तय करने वाले कांवड़ियों को पेयजल,शौचालय,पथ प्रकाश व्यवस्था सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं। कांवड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।