बीईएमएस परीक्षा पास करने वाले छात्र-छात्राओं का स्वागत किया

 हरिद्वार। सेंट्रल बोर्ड ऑफ ई.एच.मेडिसिन नई दिल्ली की बीईएमएस 2024 के परीक्षा परिणाम में बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड कैंसर रिसर्च सेंटर की बीईएमएस फाइनल मे मंजुला होलकर प्रथम,लक्ष्मी कुशवाहा द्वितीय,तृतीय वर्ष में शिवांगी कल्याण प्रथम, विनीत सहगल द्वितीय तथा द्वितीय वर्ष में रूद्राक्षी आर्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इंस्टीट्यूट के निदेशक डा.केपीएस चौहान ने सभी छात्र-छात्राओं का फूलमाला पहनाकर स्वागत कर उत्साहवर्द्धन किया और शुभकामनाएं दी। डा.चौहान ने बताया कि बीईएमएस प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गयी है। 20जुलाई को संस्थान में हवन यज्ञ के साथ 2024-25 सत्र का शुभारंभ किया जायेगा। प्राचार्या डा.वीएल.अलखानिया ने भी छात्र-छात्राओं को शुभ कामनाएं दी।