चोरी की ई रिक्शा समेत गिरफ्तार किया
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने चोरी की ई रिक्शा समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 1 जुलाई को लेबर कालोनी निवासी संजय सैनी ने भेल सेक्टर-4 पीठ बाजार से उसकी ई रिक्शा चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने भेल सेक्टर-1 से विक्की सिंह पुत्र प्रेमचंद सिंह निवासी संजय नगर टिबड़ी को चोरी किए गए ई-रिक्शा समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक भरत सिंह, कांस्टेबल विवेक गुसांई व दीप गौड़ शामिल रहे।