फौजी के घर में घुसकर लाखों के जेवरात चोरी करने के मामले में चार गिरफ्तार
हरिद्वार। भारतीय सेना में तैनात जवान के घर में घुसकर जेवरात चोरी करने के मामले का खुलासा करते हुए थाना पथरी पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने लाखो रूपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। पुलिस सपेरा गैंग से ताल्लुक रखने वाले आरोपियों की कुंडली खंगालने में जुट गयी है। टिहरी डोब नगर निवासी भारतीय सेना के जवान अजय थलवाल के खाली घर की खिड़की की ग्रिल तोड़कर अंदर घुसे शातिर चोर लाखों रूपए के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हो गए थे। अजय थलवाल ने 17जुलाई को थाना पुलिस को तहरीर देकर चोरी का मुकद्मा दर्ज कराया था। थाने से कुछ ही दूर हुई चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने थाना पुलिस को टीम का गठन कर जल्द खुलासे के निर्देश दिए थे। सीओ लकसर निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पहाड़ी बस्ती रेलवे ट्रैक से चार संदिग्धों रोहतास नाथ उर्फ वासु उर्फ बोबा पुत्र सुमेंद्र नाथ,ललित नाथ उर्फ टिपरी पुत्र अशोक नाथ, अभिषेक नाथ पुत्र सेवक नाथ व अक्षय नाथ पुत्र सेवक नाथ निवासी सपेरा बस्ती घोसीपुरा थाना पथरी को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर चोरी किए गये सोने चांदी के जेवरात बरामद कर लिए। पुलिस टीम में सीओ निहारिका सेमवाल,पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार,एसआई राजेंद्र पंवार,एसआई नवीन चौहान,एसआई विपिन कुमार,एसआई शाहिदा परवीन,कांस्टेबल मुकेश चौहान,सुखविंदर, दीपक चौधरी,जितेंद्र पुंडीर व सुशील कुमार शामिल रहे।