डीजे पर बजे गाने को लेकर अलग-अलग बिरादरी के दो समूहों के बीच हुई थी झड़प
डीजे संचालक की शिकायत पर कोतवाली मंगलौर में दर्ज हुआ मुकदमा
कानून को अपने हाथों में लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी - एसएसपी
हरिद्वार। दो दिन पूर्व कांवड़ में हरिद्वार से हरसाल की भांति बाहरी राज्यों से आए हुए कांवड़िए अपने-अपने डीजे एवं कांवड़ के साथ-साथ चलते हैं। कई डीजे सोशल मीडिया पर पॉप्युलर होने के लिए कुछ डीजे (कसाना,अमर,सार्जेंट रावण) नारसन पहुंचे। जहां एक डीजे में एक जातिगत गाना बजने पर दूसरी जाति ने एतराज जताया,जिस कारण दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। धीरे-धीरे मामला लड़कों के ग्रुप में फैलता गया और दो बिरादरियों में आपसी संघर्ष जैसी स्थिति बन गई जिसमें छुटपुट घटनाएं हुई डीजे वाले की तहरीर के आधार पर 30-40 अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली मंगलौर में अभियोग पंजीकृत हुआ। बुधवार को प्रातःमेघा सकरपुर उत्तर प्रदेश पुरकाजी थाना क्षेत्र में एक बिरादरी के लोगों द्वारा दूसरे बिरादरी के लड़के को घेर कर गोली मारने की सूचना हरिद्वार मंगलौर पुलिस को भी प्राप्त हुई स्थिति को तनावपूर्ण होता देख नारसन में उ.प्र.व मंगलौर निवासी दोनों बिरादरियों के जिम्मेदार लोगों के द्वारा मीटिंग आयोजित की गई। डीजे पर गाने बजाने जैसी मामूली बातध्विवाद को लेकर गैरजिम्मदाराना कृत्य,पोस्ट द्वारा दोनों समाज के बीच खाई पैदा करने वालों को पुलिस द्वारा कड़ी चेतवानी दी गई है। मिटिंग के दौरान दोनों बिरादरी के मौजूद लोगों से शांति सद्भाव बनाए रखने की अपील की गई। जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्धजनों ने कहा कि शरारत करने वाले और गुंडा एलिमेंट के साथ वे लोग कदापि खड़े नहीं है। विवाद की आड़ में आपराधिक कृत्य करने वालों पर सख्त कार्यवाही के लिए दोनों समाज के लोग एक साथ खड़े हैं तथा माहौल खराब करने वालों पर सख्त कार्यवाही हो पर सहमति जताई। तनाव का माहौल उत्पन्न होने के चलते पुलिस प्रत्येक पहलू पर बारीकी से नजर रखे हुए है साथ ही पुलिस उन सभी को चिन्हित कर रही है जिनके द्वारा सोशल मीडिया में अलग-अलग तरीके से भ्रामक,भड़काऊ और शांति व्यवस्था में प्रभाव डालने वाले संदेश भेजे गए हैं। उपद्रव फैलाने की साजिश करने वाले सभी गुंडातत्वों को चिन्हित किया जा रहा है और ठोस कार्रवाई की जाएगी।