घायल महिला को कांवड फायर यूनिट कर्मियों ने दिया प्राथमिक उपचार
हरिद्वार। पति पत्नि के बीच हुए आपसी विवाद में बैंच से टकराकर घायल हुई महिला को कांवड़ मेला ड्यूटी में तैनात फायर यूनिट के कर्मियों ने प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल में भर्ती कराया। विष्णु घाट पर कांवड़ मेला फायर यूनिट बैक पेक सेट पर तैनात फायरमैन आनन्द गिरी व रविंद्र बिष्ट को सूचना मिली कि पास ही स्थित एक घर में आपसी विवाद होने पर पति द्वारा पत्नि को पीटने पर गिरकर बैंच से सिर टकराने पर महिला घायल हो गयी है। सूचना पर फायरकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और महिला को फर्स्ट एड देकर महिला को पास ही स्थित कांवड मेला अस्पताल में भर्ती कराया।