देशी शराब समेत दबोचा

 हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने देशी शराब समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। नशा तस्करों पर कार्रवाई के लिए गठित थाना पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान पाल मार्केट रावली महदूद से गिरफ्तार किए गए जीवन प्रसाद शर्मा पुत्र स्वर्गीय मुकुल देव शर्मा निवासी सिविल लाइन रुड़की हाल निवासी रावली महदूद के कब्जे से देशी शराब के 58पव्वे बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में हेडकांस्टेबल संजय तोमर व कांस्टेबल कुलदीप कुमार शामिल रहे।