तीर्थनगरी में चारों तरफ कॉवड़ियों की भीड़, बम बम भोले के जयकारों से गूंजा शहर

मुख्यमंत्री आज करेंगे कॉवड़ियों पर पुष्प वर्षा,कॉवड़ियों की पूजा


हरिद्वार। कॉवड़ मेला के चरम पर पहुचने के साथ ही तीर्थ नगरी में इस समय चारों तरफ कांवडियों की भारी भीड़ नजर आ रही है। जलाभिषेक का दिन नजदीक आने के साथ ही कांवड़ पटरी से पैदल जाने वाले शिव भक्तों की रवानगी भी भी तेज हो गई है। वहीं बड़ी संख्या में डाक कॉवड़ियों ने भी तीर्थनगरी में डेरा डाल दिया है। अब तक लाखों डाक कांवड़ियें यहां पहुंच चुके हैं। बैरागी कैम्प में बड़े-बड़े वाहन पार्किंग में खड़े हैं। इस समय हर तरफ बम बम भोले के जयकारे गूंज रहे हैं। हाईवे सहित शहर के अंदरूनी मार्गों पर भी कांवडियों की भीड़ नजर आ रही है। मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कॉवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री कांवडियों के पैर धोकर भी पूजा करेंगे। शाम को मुख्यमंत्री कॉवड़ मेले को लेकर भजन संध्या के कार्यक्रम में शामिल होंगे। भजन संध्या में स्टार गायक हंसराज रघुवंशी के कार्यक्रम होंगे। वहीं दूसरी ओर डाक कांवडियों की आमद के साथ ही कांवड़ पटरी पर कांवडियों की संख्या कम होने लगी है। उधर लक्सर हरिद्वार हाईवे की ओर से आने वाले बड़े बहनों को बैरागी कैम्प में भेजा जा रहा है। हजारों वाहन बैरागी कैम्प पार्किंग में पहुंच गए हैं। हाईवे पर पैदल जाने वाले भक्तों की तेजी से वापसी जारी है। बड़ी संख्या में बड़े वाहनों से पहुंचने वाले शिव भक्तों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। हरियाणा दिल्ली पंजाब से आने वाली डाक कांवडियों को जगजीतपुर मातृ सदन के अंदर से बैरागी कैंप में भेजा जा रहा है। जलाभिषेक का दिन नजदीक आने के साथ ही पूरे शहर में इस समय डीजे पर शिव के विभिन्न गीतों की गंूज सुनाई दे रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार 30जुलाई को अपराह्न 1ः15बजे विनयखाल (ठागधार) से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 1ः40बजे भल्ला इंटर कॉलेज मैदान हरिद्वार पहुंचेगे।