हरिद्वार। इलेक्ट्रिक साईकिल चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए रानीपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की गयी साईकिल बरामद की है। साईकिल की कीमत 60 हजार रूपए है। गुरूवार को शिवालिक नगर निवासी गौरांग गोयल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर घर से इलेक्ट्रिक साईकिल चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने पथरी पावर हाउस डबल पुल के निकट चेकिंग के दौरान राहुल कुमार पुत्र धरम सिंह निवासी ग्राम करंजाली देवबन्द जिला सहारनपुर यूपी हाल निवासी ब्रह्मपुरी रावली महदूर को चोरी की गयी साईकिल समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई अमित नौटियाल, कांस्टेबल अर्जुन सिंह व मन्जीत राणा शामिल रहे।
चोरी की इलेक्ट्रिक साईकिल समेत आरोपी गिरफ्तार