यात्रा के दौरान संयम बरतें शिवभक्त कांवड़िएं-श्रीमहंत रविंद्रपुरी


 हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने शिवभक्त कांवड़ियों से अपील करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्त कांवड़ियों को संयम बरतना चाहिए। कावंड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार का लड़ाई झगड़ा ना करें। पुलिस प्रशासन का यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में सहयोग करें। चरण पादुका मंदिर में आयोजित कांवड़ सेवा शिविर में शिव आराधना के दौरान श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि मार्गो पर वाहनों से दुर्घटना के दौरान किसी के साथ मारपीट तोड़फोड़ जैसी घटना गलत है। गलती हो जाने पर पुलिस से ही मदद लें। किसी भी प्रकार का उत्पात ना मचाएं। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अपील करी कि शिवभक्त कांवड़िए विभिन्न राज्यों से धर्मगनरी में पहुंच रहे हैं। उनका सहयोग अवश्य करना चाहिए। यात्रा की कठिनाईयों को कम करने में सभी की सहभागिता जरूरी है। पुलिस लगातार संपूर्ण मेला क्षेत्र में निगरानी बरत रही है। स्वयं एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल पुलिस टीम के साथ भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में व्यवस्थाओं को सुचारू रखने में सहयोग प्रदान कर रहे हैं। किसी भी प्रकार का लड़ाई झगड़ा यात्रा के दौरान नहीं होना चाहिए। सभी की यात्रा मंगलमय हो।