रामनगर के व्यापारियों ने की कांवड़ियों की सेवा

 


हरिद्वार। रामनगर के व्यापारियों ने कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन कर शिव भक्त कावड़ियों को फल,छोले,चावल एवं खीर वितरित कर सेवा का संदेश दिया। व्यापारी पीयूष वालिया,सनी, हिमांशु वालिया,संजय वालिया व रघुवीर सिंह ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों से भगवान शिव के भक्त धर्म नगरी में पहुंच रहे हैं। कांवड़ में जल भरकर अपने गंतव्य की ओर पैदल रवाना हो रहे हैं। धर्मनगरी के लोगों का कर्तव्य बनता है कि शिव भक्त कावड़ियों की सेवा में अपना योगदान अवश्य दें। हिमांशु वालिया ने कहा कि सैकड़ांे किलोमीटर की यात्रा पैदल कर रहे कांवड़ियों की मनोकामनाएं भगवान शिव अवश्य पूरी करेंगे। उन्होंने शासन प्रशासन से भी शिव भक्त कावड़ियों के लिए सुविधाओं की मांग करते हुए यात्रा के दौरान पथ प्रकाश व्यवस्था,जलापूर्ति,शौचालय आदि की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। जिससे कांवड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।